गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. De Villiers returns for final three ODIs
Written By
Last Modified: जोहानिसबर्ग , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (08:47 IST)

डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी

डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी - De Villiers returns for final three ODIs
जोहानिसबर्ग। स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी हुई। इससे मेजबान टीम को मजबूती मिली जिसने अब तक तीनों वनडे मैच गंवाए हैं।
 
डीविलियर्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है लेकिन शनिवार को वांडरर्स पर होने वाले दूसरे मैच में उनके खेलने पर फैसला शुक्रवार को अभ्यास के बाद लिया जाएगा।
 
वांडरर्स टेस्ट के दौरान अंगुली में लगी चोट के कारण डीविलियर्स पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाए थे। मौजूदा टीम में यही एक बदलाव किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छह मैचों की श्रृंखला में 0-3 से पीछे है।
 
टीम इस प्रकार है: ऐडन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंबी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन और हेनरिक क्लासेन। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तेंदुलकर ने इस तरह किया रमाकांत आचरेकर को याद, बोले...