• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli keshav maharaj ram siya ram viral video india vs south africa test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2024 (17:44 IST)

विराट भी रंगे श्री राम के रंग, वीडियो हुआ वायरल [WATCH]

विराट भी रंगे श्री राम के रंग, वीडियो हुआ वायरल [WATCH] - virat kohli keshav maharaj ram siya ram viral video india vs south africa test
Virat Kohli Ram Siya Ram Keshav Maharaj Video : इन दिनों, जब भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज (Keshav Maharaj) मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, तो DJ हमेशा फिल्म आदिपुरुष का 'राम सिया राम' गाना बजाता है, और बुधवार, 3 जनवरी को भी कुछ अलग नहीं हुआ। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट की पहली सुबह, जैसे ही केशव महाराज बल्लेबाजी करने उतरे तो स्टेडियम में स्पीकर पर गाना फिर से बजने लगा। 
 
महाराज के क्रीज पर आने के दौरान, जैसे ही बैकग्राउंड में गाना बजा, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) यह देखकर खुश हो गए। उन्होंने हाथ जोड़े और भगवान श्रीराम की तरह धनुष चलाने का इशारा किया और बाद में भगवान राम के सम्मान में 'नमस्ते' किया। इसे देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए। और उनका यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। 
वनडे सीरीज के दौरान भी बजा था यह गाना
इससे पहले भी जब केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं तब तब यह गाना बजाया गया  है। महाराज भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो पार्ल में 'राम सिया राम' गाना बजाया गया। तब केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेटों के पीछे से हंसते हुए कहा कि महाराज आप जब भी मैदान में आते हैं तो डीजे 'राम सिया राम' गाना बजाता है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर यानी महाराज उनकी बातों पर सहमति जताते दिखते हैं और फिर हंसने लगते हैं।
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट के दूसरे सत्र में ही भारत ने ली 56 रनों की बढ़त पर खोए 4 विकेट