• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Rizwan steadies the Pakistani Ship against tall Aussies bowling line up
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2024 (14:40 IST)

46 रनों पर 4 विकेट थे ,पाक कीपर मोहम्मद रिजवान ने 88 रन बनाकर दिखाई दिलेरी

मोहम्मद रिजवान चूके शतक लेकिन पाक को बचाया शर्मसार होने से

Mohammed Rizwan
AUSvsPAK पैट कमिंस ने पांच विकेट विकेट और मिचेल स्टार्क के दो विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ने आज तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पहली पारी में 313 रन पर ढ़ेर कर दिया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और सैम अयूब खाता नहीं खोल पाए। अब्दुल्ला शफीक को मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने सैम अयूब का शिकार किया। दो विकेट गिर जाने के बाद बाबर आजम और कप्तान शान मसूद पाकिस्तान की पारी को संभाला।

बाबर 26 रन को पैट कमिंस पगबाधा आउट किया। इसके कुछ देर बाद सऊद शकील पांच रन पर पवेलियन लौट गए। कप्तान शान मसूद भी 35 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने अपनी 88 रनों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।


पैट कमिंस की गेंद पर जोश हेजलवुड ने उनका कैच पकड़ा। उनके बाद साजिद खान भी कमिंस का शिकार बने। उन्होंने 15 रन बनाए। आगा सलमान 67 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। हसन अली शून्य पर आउट हुये। आमिर जमाल 82 रन बनाकर आउट हुये, उन्हें नाथन लियोन ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। मीर हमजा सात पर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान 103 गेंदों में 88 रन, आमेर जमाल 97 गेंदों में 82 रन, आगा सलमान ने 67 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम पहली पारी 77.1 ओवर में 313 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने पांच विकेट लिये। मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जॉश हेजलवुड, नेथन लायन और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
संन्यास लेने वाली साक्षी को संजय बिन WFI से नहीं है कोई दिक्कत