गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. australia vs pakistan, aamer jamal innings 82 at 9 number, aus vs pak test series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (12:21 IST)

AUS vs PAK : पाकिस्तान के 9वें नंबर के बल्लेबाज ने किया धमाका, चौंके सारे फैन्स

AUS vs PAK : पाकिस्तान के 9वें नंबर के बल्लेबाज ने किया धमाका, चौंके सारे फैन्स - australia vs pakistan, aamer jamal innings 82 at 9 number, aus vs pak test series
Aamer Jamal inning AUS vs PAK Sydney Test : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न में जहाँ ख़त्म किया था वहीँ से लग रहा था उन्होंने शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया पूरी सीरीज में अपना दबदबा बनाते दिखाई दी है, पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रही थी लेकिन पाकिस्तान के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आमेर जमाल (Aamer Jamal) की शानदार पारी ने पाकिस्तान को वापसी करवाने में मदद की। 
 
 इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने Sydney Cricket Ground पर तीसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में न केवल पाकिस्तान को खराब स्कोर से बचाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी चौंका दिया। उन्होंने 97 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए, वह विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) के बाद दूसरे टॉप स्कोरर थे जिन्होंने 103 गेंदों में 88 रन बनाए। Aamer Jamal ने अपनी पारी के दौरान ऐसे शॉट लगाए जिनकी जमकर तारीफ़ हुई ख़ास कर उनके Reverse Sweep की। 
नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हुए, आमेर जमाल ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन दिखाया। उनकी बैटिंग देख हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) उनके प्रशंसक बन गए और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज Aamer Jamal की सराहना की।
 
Harsha Bhogle ने X (Twitter) पर लिखा : "मुझे नहीं लगता कि आमेर जमाल अपने करियर में कई बार नंबर 9 पर बल्लेबाजी करेंगे। उनकी चाल के साथ-साथ उनके कौशल की भी प्रशंसा करनी होगी। यह दृढ़ संकल्प वही है जो प्रशंसक अपनी टीम से देखना चाहते होंगे, ”
आमेर जमाल आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए। 
Mohammad Rizwan (88) और Agha Salman (53) अन्य शीर्ष प्रदर्शनकर्ता थे।
Pat Cummins ने 5 विकेट लिए, जबकि Mitchell Starc ने 2 विकेट लिए।