• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeated South Africa by seven wickets in U19 match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (20:30 IST)

Under 19 टूर्नामेंट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

Under 19 टूर्नामेंट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया - India defeated South Africa by seven wickets in U19 match
अर्शिन कुलकर्णी 91 रन, आदर्श सिंह 66 रनों और अरवेल्ली अवनीश नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने अंडर-19 टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को सात हराया दिया है।241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्शिन और आदर्श की भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। भारत का पहला विकेट 23वें ओवर में आदर्श सिंह 66 रन के रूप में गिरा।

आदर्श को जेम्स की गेंद पर जुम्बा ने कैच आउट किया। इसके बाद 35वें ओवर में मोकोएना की गेंद पर अर्शिन स्टोक को कैच थमा बैठे। सचिन दास शून्य पर आउट हुये। अरवेल्ली अवनीश 60 रन और उदय सहारन चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 40.4 ओवर में तीन विकेट पर 244 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नकोबानी मोकोएना को दो विकेट मिले, वहीं जुआन जेम्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आराध्य शुक्ला चार विकेट, सौम्य पांडे तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अंडर-19 टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को 46.1 ओवर में 240 रनों पर समेट दिया है।

भारत ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और स्टीव स्टोक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। 10वें ओवर में स्टीव स्टोक 46 रन के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। स्टोक को शुल्का ने मोलिया के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 14वें ओवर में डेविड टीगर नौ रन बनाकर आउट हुए। टीगर को शुक्ला ने पगबाधा किया।

23वें ओवर में सौम्य ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 67 रन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। इसके बाद लगातार दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरते रहे। दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड सेलेट्सवेन 19 रन, दीवान मरैस 18 रन, ओलिवर व्हाइटहेड 18 रन और जुआन जेम्स 16 रन बनाकर आउट हुये। नकोबानी मोकोएना 28 पर नाबाद रहे।भारत की ओर से आराध्य शुक्ला चार विकेट लिये और सौम्य पांडे ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। अर्शिन कुलकर्णी को दो विकेट मिले।(एजेंसी)