• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli centuary in ahmedabad test against australia
Written By
Last Updated : रविवार, 12 मार्च 2023 (13:04 IST)

3 साल बाद कोहली का शानदार शतक, मोदी स्टेडियम में छा गए विराट

3 साल बाद कोहली का शानदार शतक, मोदी स्टेडियम में छा गए विराट - virat kohli centuary in ahmedabad test against australia
अहमदाबाद। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिेकेट टेस्ट के चौथे दिन शतक जड़ दिया। कोहली ने 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेेट में शतक जड़ा। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 395 रन बना लिए थे। विराट कोहली 100 और अक्षर पटेल बगैर खाता खोले खेल रहे थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन से अब भी 85 रन पीछे है जबकि उसके 5 विकेट शेष हैं।
 
34 वर्षीय विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक है। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह अपने टेस्ट करियर में 48.71 की औसत से 8400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

खेल के तीसरे दिन जब विराट कोहली बैटिंग के लिए आए तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 187 रन था। उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। चौथे विकेट के लिए जडेजा के साथ 64 रन जोड़े और एस भरत के साथ 5वें विकेट के लिए 85 रनों की भागीदारी की। इन तीन साझेदारियों की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के करीब पहुंच गया।
 
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद टेस्ट में दोहरे शतक से चूके विराट कोहली, शानदार खेल से जीता सबका दिल