शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli busts BCCI claim and makes himsefl available for SA ODI series
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (13:59 IST)

विराट कोहली ने गांगुली के दावे को किया खारिज, कप्तानी छोड़ने की मोहलत नहीं दी थी

विराट कोहली ने गांगुली के दावे को किया खारिज, कप्तानी छोड़ने की मोहलत नहीं दी थी - Virat Kohli busts BCCI claim and makes himsefl available for SA ODI series
विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। आज कप्तानी जाने के बाद विराट कोहली पहली बार प्रेस वार्ता में आए और कुछ संगीन आरोप बीसीसीआई पर लगाए।

मीटिंग से सिर्फ 1.5 घंटे पहले हुआ संपर्क

विराट कोहली ने प्रेस वार्ता में कहा कि बीसीसीआई ने उनसे दक्षिण अफ्रीका से होने वाले दौरे की बैठक से  सिर्फ 1.5 घंटा पहले उनसे संपर्क किया गया था। मुख्य चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम की घोषणा की और यह बताया कि वह वनडे टीम के कप्तान नहीं होगे।

मीडिया से रूबरू होने पर विराट कोहली ने यह कहा कि वह आराम करना चाहते थे। लेकिन कोई भी बातचीत बोर्ड से इस मसले पर नहीं हुई।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे विराट कोहली

इसके अलावा विराट कोहली ने यह भी खुलासा किया कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने इस सीरीज से औपचारिक तौर पर बोर्ड से नहीं कहा कि वह आराम लेना चाहते हैं।  उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को खारिज किया कि उन्होंने वनडे सीरीज से आराम लेने के लिए बोर्ड से गुजारिश की है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं विराट

विराट कोहली ने एक और खुलासा किया कि उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक बहुत बेहतरीन कप्तान है और उसकी कप्तानी में उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं है।

रोहित शर्मा के अलावा उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ की भी सराहना की और कहा कि कप्तान और कोच का मेरा टी-20 और वनडे में पूर्ण समर्थन प्राप्त है।

48 घंटो की मोहलत को विराट ने किया खारिज

गौरतलब है कि कि इससे पहले बोर्ड की ओर से यह बयान दिया गया था कि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई की ओर से 48 घंटो की मोहलत दी गई थी। जब विराट ने ऐसा नहीं किया तो बोर्ड ने उनको अगले (दक्षिण अफ्रीका) दौरे की कप्तानी से हटा दिया और रोहित शर्मा की ताज पोशी हुई।

आज जो विराट कोहली ने कहा और रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी के बाद जो सौरव गांगुली ने कहा उसमें जमीन आसमान का अंतर है। ऐसे में या तो बीसीसीआई अध्यक्ष ने झूठ बोला था या तो विराट कोहली अभी झूठ बोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
विराट ने किया खुलासा, कहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से नहीं मांगा आराम