• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli will tour south africa with family
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (18:19 IST)

विराट कोहली तो सपरिवार जा रहे हैं दक्षिण अफ्रीका, फिर क्यों लेंगे वनडे सीरीज से ब्रेक?

विराट कोहली तो सपरिवार जा रहे हैं दक्षिण अफ्रीका, फिर क्यों लेंगे वनडे सीरीज से ब्रेक? - Virat Kohli will tour south africa with family
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के एकदिवसीय चरण से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है।

कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में भारत की अगुआई करेंगे। टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी। इसके बाद 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'कोहली ने एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वह चोटिल हो जाते हैं तो फिर अलग बात है। आज की स्थिति के अनुसार वह 19, 21 और 23 जनवरी को होने वाले तीन वनडे मैचों में वह खेलेंगे।

अधिकारी ने कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे जिसमें खिलाड़ी और अधिकारी यात्रा करेंगे।

सूत्र ने कहा, 'कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेंगे। लेकिन हां, अगर टेस्ट सीरीज के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान महसूस करता हैं और ब्रेक चाहते हैं तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेंगे जो चयन समिति के समंवयक हैं।'

मौजूदा अटकलों का एक कारण यह भी है कि भारत को स्वदेश लौटने पर एक बार फिर तीन हफ्तों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना होगा क्योंकि श्रीलंका की टीम टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने आ रही है।

इस तरह की भी खबरें हैं कि कोहली अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन (11 जनवरी) के कारण भी ब्रेक ले सकते हैं। कोहली उस दिन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे होंगे।

कोहली जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काम के बोझ के प्रबंधन की वकालत करते रहे हैं और उनका मानना है कि लंबे समय तक इसका हिस्सा रहना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि विराट कोहली ने यह फैसला गुस्से में आकर लिया है। गौरतलब है कि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई की ओर से 48 घंटो की मोहलत दी गई थी। जब विराट ने ऐसा नहीं किया तो बोर्ड ने उनको अगले (दक्षिण अफ्रीका) दौरे की कप्तानी से हटा दिया।
ये भी पढ़ें
BCCI पर दबाव बना रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ 5 मैचों में 4 शतक जड़ बना चुके हैं 603 रन