रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli anushka sharma new zealand off field moonlight night long walk
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जनवरी 2019 (22:12 IST)

चौके-छक्के लगाना ही नहीं, चांदनी रात में अनुष्का के साथ बेंच पर बैठना भी पसंद है कोहली को

चौके-छक्के लगाना ही नहीं, चांदनी रात में अनुष्का के साथ बेंच पर बैठना भी पसंद है कोहली को - virat kohli anushka sharma new zealand off field moonlight night long walk
माउंट माउंगानुइ। क्रिकेट के मैदान पर कामयाबी की नई परिभाषा गढ़ते जा रहे विराट कोहली मैदान से बाहर छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हैं फिर चाहे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ चांदनी रात में बेंच पर बैठना हो या रोजर फेडरर से खेलों पर गप्पे लड़ाना हो। 
 
कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री उनकी पत्नी अनुष्का के लिए भारत में प्रशंसकों की बड़ी तादाद के चलते यह सब कर पाना मुमकिन नहीं है। न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में वे अपनी पत्नी के साथ लंबी वॉक पर जाने और कुदरत की खूबसूरती निहारने का पूरा मजा ले रहे हैं।
 
कोहली ने स्काय स्पोटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं और मेरी पत्नी आम चीजें करना पसंद करते हैं। जैसे कि लंबी वॉक पर जाना। 
 
उन्होंने कहा कि अगर हम नेपियर जैसी जगह पर हैं जो इतना खूबसूरत है तो एक रात हम मरीन परेड गए जहां बेंच पर बैठकर चांदनी रात का मजा लिया और बस बातें करते रहे। 
 
उन्होंने कहा कि हमें छोटी-छोटी चीजें मजा लेती है, क्योंकि हम हमेशा लोगों की नजरों में रहते हैं। हमें इस तरह के पल मिलते ही कहां है तो जब भी समय मिलता है, हम उसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। 
हाल ही में कोहली और अनुष्का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रोजर फेडरर से मिले और फेडरर को उनकी पिछली मुलाकात भी याद थी। कोहली ने कहा कि अद्भुत। मैं उनसे पहले भी मिला हूं लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा। वाह।  
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले एक नुमाइशी मैच के दौरान मैं उनसे सिडनी में मिला था। मुझे लगा वाह उन्हें मैं याद हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि कितनी खुशी हुई। मैं बचपन से उन्हें खेलते देख रहा हूं। वे महान खिलाड़ी और इंसान हैं। (भाषा) (Photo courtesy: Instagram)
ये भी पढ़ें
कप्तान कोहली के पास बड़ा मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर कर सकते हैं यह कमाल...