मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan Rohit Sharma
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जनवरी 2019 (18:58 IST)

शिखर और मैं लंबे समय से खेलते हैं इसलिए एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझते हैं : रोहित शर्मा

शिखर और मैं लंबे समय से खेलते हैं इसलिए एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझते हैं : रोहित शर्मा - Shikhar Dhawan Rohit Sharma
माउंट मौंगानुई। भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

मैच जिताने में अपना अहम योगदान देने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। रोहित ने 96 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।
        
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद रोहित ने कहा, खास बात है कि हम मैच जीत गए हैं। हमें नहीं पता था कि पिच कैसी है और हमें कैसी शुरुआत करनी है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा हमें पिच समझ आने लगी और हमने स्कोर को ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश की।
       
अपने जोड़ीदार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, मैं और धवन एक-दूसरे के खेल को बखूबी समझते हैं, और मैं धवन के साथ साझेदारी करने में प्रफुल्लित महसूस करता हूं। यह टीम के लिए महत्वपूर्ण है कि आप टीम को ठोस शुरुआत दें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा महासचिव ने करीना और सलमान से की प्रियंका की तुलना, कही यह बड़ी बात...