गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma pays the price for the Proteas ODI Ton
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जुलाई 2022 (19:10 IST)

इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के कारण कोहली और रोहित को हुआ वनडे रैंकिंग में नुकसान

इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के कारण कोहली और रोहित को हुआ वनडे रैंकिंग में नुकसान - Virat Kohli and Rohit Sharma pays the price for the Proteas ODI Ton
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन के शतक के कारण भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में खामियाजा भुगतना पड़ा है।

वान डेर डुसेन ने 117 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 134 रन बनाये।इस पारी की बदौलत रासी को 3 स्थानों का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 16 और 17 रनों का योगदान दिया। अब वह 790 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 786 अंको के साथ पांचवे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं।  

हरफनमौलाओं की सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चार पायदान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं।टेस्ट रैंकिंग में इस सप्ताह कोई बदलाव नहीं है।

बुमराह की शीर्ष वनडे रैंकिंग भी गई

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर आ गए जबकि हार्दिक पंड्या हरफनमौलाओं की सूची में 13 पायदान चढकर आठवें स्थान पर आ गए हैं।

भारत ने इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराया । बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बुमराह उनसे एक अंक पीछे हैं।युजवेंद्र चहल चार पायदान चढकर चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट और सौ से अधिक रन बनाने वाले पंड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढकर 42वें स्थान पर हैं। आखिरी वनडे में नाबाद 125 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 25 पायदान चढकर 52वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका, दो खिलाड़ी हुए डोप टेस्ट में फेल