बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli always puts on 18 number jersey in memory of his father
Written By

इस कारण विराट ने कभी 18 नंबर की जर्सी को खुद से कभी जुदा नहीं किया

इस कारण विराट ने कभी 18 नंबर की जर्सी को खुद से कभी जुदा नहीं किया - Virat Kohli always puts on 18 number jersey in memory of his father
भारतीय टीम के कप्तान रन मशीन विराट कोहली 5 नवंबर को 33 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर से फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। विराट अपना जन्मदिन अपनी टीम के साथ मना रहे हैं आज टीम के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। भारत को आज स्कॉटलैंड से दो दो हाथ करने हैं और टीम को एक बड़ी जीत की दरकार है ताकि सेमीफाइनल में जाने की संभावना बरकरार रहे।

विराट का जन्म 5 नवंबर 1987 में दिल्‍ली में हुआ था। उन्होंने 18 अगस्‍त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और आज करियर के दस साल बाद कोहली भारतीय टीम की रन मशीन बन गए हैं। विराट क्रिकेट के मैदान में लगातार कई रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

विराट का क्रिकेट प्रेम इस बात से ही पता चलता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए 12वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने दिल्ली की विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।

ऐसे तो क्रिकेट में बहुत से खिलाड़ी अपने जन्म तारीख की जर्सी पहनते हैं। लेकिन विराट अपनी जन्म तारीख नहीं बल्कि 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। विराट को इस नंबर से खास लगाव है क्योंकि 18 दिसंबर 2006 को उनके पिता का निधन हुआ था। तभी से वे पिता की याद में इसी नंबर की जर्सी पहनते है। विराट ने 18 नंबर की जर्सी के साथ अंडर-19 और सीनियर विश्व कप जीता था।

विराट कोहली ने शरीर पर गुदवाए हैं 9 टैटू

उनके टैटूज से समझा जा सकता है कि वे अपने परिवार के कितने करीब रहते हैं। उनके बांह की कलाई पर 'मॉनेस्ट्री' है, जो शांति और शक्ति का प्रतीक है, बायसेप्स पर समुराय वॉरियर का टैटू है, वहीं एक तरफ उनके माता-पिता का टैटू है, कंधे पर 'गॉड आई' का टैटू है, साथ ही उन्‍होंने अपने शरीर पर भगवान शिव का टैटू भी बनवा रखा है। कोहली ने अपने शरीर पर एक मठ का टैटू भी बनवाया है। कहा जाता है कि मठ का टैटू व्यक्ति को शांत रहने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup : केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया