गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Afghanistan Test
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (18:59 IST)

विराट की अनुपस्थिति में रहाणे के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

विराट की अनुपस्थिति में रहाणे के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी - Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Afghanistan Test
बेंगलुरु। 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच 14 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडि़यम में खेला जाना है, जो मेहमान टीम का पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा। 


उल्लेखनीय है कि विराट कोहली इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और वह आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करेंगे। इससे पहले रहाणे गत वर्ष धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके थे। 
 
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम को जीत मिली थी और भारत ने 5 साल के लंबे अंतराल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट मैच जीतकर रहाणे अपनी कप्तानी में टेस्ट मैच में जीत का यह सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। 
 
सूत्रों कि माने तो चेतेश्वर पुजारा भी अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत वापस लौटेंगे, जो फिलहाल अभी इंग्लैंड में यॉर्कशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। पुजारा के अलावा ईशांत शर्मा भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत लौटेंगे। इशान शर्मा इन दिनों काउंटी क्रिकेट में अपना समय बीता रहे हैं।     
विराट कोहली आयरलैंड में जुड़ सकते हैं टीम के साथ : बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति 8 मई को भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच, इंग्लैड दौरे के लिए भारत ए टीम, इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के साथ भारत ए टीम की त्रिकोणीय सीरीज, आयरलैंड दौरे के लिए ट्वंटी-20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिए ट्वंटी-20 टीम और इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम का चयन करेगी।
 

भारत को आयरलैंड के साथ दो ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम आयरलैंड के बाद इंग्लैंड टीम के साथ तीन ट्वंटी-20 मैचों, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री पदक से नवाजी निशानेबाज प्रिया को चाहिए आर्थिक मदद