गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. RCB makes a game plan against SRH
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (12:31 IST)

RCB इस प्लान से हराएगी टॉप टीम सनराइजर्स को

RCB इस प्लान से हराएगी टॉप टीम सनराइजर्स को - RCB makes a game plan against SRH
आईपीएल का यह सीजन अपना आधा पड़ाव  पार कर चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन एक बुरे सपने जैसा बीता है।

कागज पर मजबूत समझी जाने वाली बल्लेबाजी पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ धराशाही हो गई थी। टीम में सब कुछ अच्छा होते हुए भी जीत नदारद है। हालात यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंकतालिका में फिलहाल दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स से ही ऊपर है।
 

अब विराट कोहली और उनकी टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की दरकार रहेगी ताकि वह प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रख सकें। लेकिन यह संभव होगा कैसे, वह भी सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम के खिलाफ जो पिछले 4 मैचों से अविजित है और फिलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर है। 
 
 
आरसीबी के गेम प्लान के तहत  कप्तान कोहली एक छोर संभाल सकते हैं। वहीं दूसरे छोर से बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे। तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी ब्रेंडन मैक्कलम, एबी डी विलियर्स, कॉलिन डि ग्रोहोम, मनन वोहरा और मनदीप पर होगी। अगर पॉवरप्ले में कोहली आउट हो जाते हैं तो छोर संभालने की जिम्मेदारी पार्थिव पटेल को दी जाएगी। 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का स्थान प्लेऑफ के लिए लगभग पक्का हो गया है। इस बात को सोचते हुए वह अपनी बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। अब यह कोहली  की कप्तानी पर निर्भर करता है कि वह आज के मुकाबले में इसका कितना फायदा उठा पाते हैं। 
ये भी पढ़ें
हेडफोन लगाकर सो गई, करंट से हुई मौत