बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli after losing series by 4-1
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (10:04 IST)

सीरीज हारने के बाद कोहली बोले, हमने बुरा प्रदर्शन नहीं किया

virat kohli
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 4-1 से हारने का मतलब यह नहीं है कि उनकी टीम ने श्रृंखला में बुरे खेल का प्रदर्शन किया।
 
आखिरी टेस्ट मैच में हारने के बाद कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि 4-1 का स्कोरलाइन ठीक है क्योंकि इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच को छोड़कर बाकी में हमने बुरा प्रदर्शन नहीं किया।'
 
उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह का खेल का दिखाया वह भले ही स्कोरकार्ड पर नजर न आए लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि श्रृंखला में किस तरह का मुकाबला था।
 
यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेस्टर कुक का आखिरी मैच था और भारतीय कप्तान ने इस मौके पर उन्हें शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी।
 
कोहली ने कहा कि कुक के लिए केवल एक शब्द कहना चाहूंगा। आपका कैरियर बेहतरीन रहा है। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं मिलने से पोंटिंग, लीमैन हैरान