• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. michael vaughan says kohli is the best batsman and worst reviewer of the world
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (11:36 IST)

माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान कोहली को बताया सबसे खराब रिव्यूअर

India vs England
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सबसे खराब रिव्यू लेने वाला बताया है। उन्होंने कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि वे बेशक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे लेकिन रिव्यू लेने के मामले में वे सबसे खराब हैं। 
 
 
पांचवें टेस्ट के दौरान पहली पारी में कोहली द्वारा लिए गए रिव्यू बेकार होने के बाद दूसरी पारी में भी दो रिव्यू लिए और दोनों गंवा दिए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कोहली को रिव्यू लेने के गलत फैसलों की वजह से सबसे खराब रिव्यूअर करार दिया। वॉन ने ट्वीट किया कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन वे दुनिया में सबसे खराब रिव्यू लेने वाले भी हैं। 
 
कोहली ने इंग्लैंग की दूसरी पारी के 9.2 ओवर में जडेजा की गेंद पर किटोन जेनिंग्स के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने उसे खारिज कर दिया। पारी के 11.6 ओवर में कोहली ने दोबारा जडेजा की गेंद पर ही एलिस्टर कुक के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे भी खारिज कर दिया। भारत ने अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए।
 
गौरतलब है कि पहली पारी में कोहली ने कुक और मोइन अली के खिलाफ रिव्यू लिया था और दोनों रिव्यूज बेकार गए थे।
ये भी पढ़ें
टेस्ट डेब्यू से पहले बेचैन थे हनुमा विहारी, द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला