• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. कोहली की विराट छलांग, स्मिथ का ताज छीनने के करीब
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (17:24 IST)

कोहली की विराट छलांग, स्मिथ का ताज छीनने के करीब

Virat Kohli | कोहली की विराट छलांग, स्मिथ का ताज छीनने के करीब
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे रेस्ट में अपनी नाबाद 254 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 37 अंकों की लंबी छलांग लगाई है और वे ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ का ताज छीनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं।

रन मशीन विराट अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन नाबाद दोहरे शतक के दम पर वे 899 अंकों से 37 रेटिंग अंकों की छलांग लगाकर 936 अंकों पर पहुंच गए हैं। विराट और स्मिथ के बीच अब मात्र एक अंक का फासला रह गया है और भारतीय कप्तान तीसरे टेस्ट में स्मिथ से नंबर एक का ताज छीन सकते हैं। वे टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने से 3 अंक पीछे रह गए हैं।

विराट ने पुणे टेस्ट में नाबाद 254 रन की पारी खेली जिससे वे फिर से 900 अंकों से ऊपर पहुंच गए हैं। नंबर वन पर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ हैं, जिनके खाते में 937 अंक हैं।

भारतीय कप्तान की यह सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है और वह ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के मामले में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के मामले में लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर 916 अंकों और 24वें स्थान के साथ काफी पीछे छूट गए हैं।

विराट पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद जनवरी 2018 के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 अंकों से नीचे आए थे, लेकिन पुणे में दोहरी शतकीय पारी खेलकर विराट फिर से 900 अंकों के पार पहुंच गए। 
 
पुणे में अपने करियर का दूसरा शतक बनाने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल ने 8 स्थान की लम्बी छलांग लगाई है और वह 657 रेटिंग अंकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को 
 
पुणे में सस्ते में आउट होने का नुकसान हुआ है और वह पांच स्थान गिरकर 17वें से 22वें स्थान पर खिसक गए हैं। पुणे टेस्ट में 91 रन की शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 12 स्थान की लम्बी छलांग लगाई है और वह 551 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 52वें से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पुणे में अर्धशतक बनाने वाले अजिंक्य रहाणे एक स्थान का सुधार कर नौंवें स्थान पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा का चौथा स्थान बना हुआ है लेकिन वह 818 रेटिंग अंकों से 817 रेटिंग अंकों पर आ गए हैं।

न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक तीन स्थान गिरकर 10वें नंबर पर खिसक गए हैं।
 
पुणे टेस्ट में भारत की पारी और 137 रन की शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय गेंदबाजों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। विशाखापत्तनम टेस्ट में कुल आठ विकेट लेकर टॉप-10 में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आगे बढ़ने का सिलसिला पुणे में भी जारी रखा।

पुणे में कुल छह विकेट लेने की बदौलत अश्विन तीन स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 10वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन 12 रेटिंग अंकों का सुधार कर 792 रेटिंग अंकों पर पहुंच गए हैं।
 
दूसरे टेस्ट में कुल 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 6 स्थान का सुधार किया है और वह 31वें से 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी का 16वां स्थान बरकरार है जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा दो स्थान गिरकर 14वें और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक स्थान खिसक कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस गेंदबाजी में पहले, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा दूसरे और भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर पांचवें स्थान से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
 
ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा दूसरे और अश्विन पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद : मुस्लिम पक्षकारों का आरोप, हिन्दू पक्ष से नहीं सिर्फ हमसे ही सवाल किए जा रहे हैं