• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated :बेंगलुरू , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (10:09 IST)

अनिल भाई का अनुभव अहम: विराट

Virat Kohli  टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नए कोच अनुभव टीम के लिए बहुत कारगर
बेंगलुरू। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि नए कोच अनिल कुंबले का अपार अनुभव टीम के लिए बहुत कारगर साबित होगा और उनकी मौजूदगी से गेंदबाजों और बल्लेबाजों का हौसला काफी बढ़ा है। 
           
वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट और कोच कुंबले ने  संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। विराट ने कुंबले के नेतृत्व में टीम की तैयारियों को लेकर कहा, 'हमने यहां छह दिन के अपने कैंप में बहुत मेहनत की है। स्पिनरों या तेज गेंदबाजों को कुंबले भाई की मौजूदगी से बहुत मदद मिली है क्योंकि हमारे कोच के पास इसका काफी अनुभव है। वहीं बल्लेबाजों का भी हौसला बढ़ा है।'
 
भारतीय टीम को 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चलने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्टों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश बोर्ड को इंग्लैंड दौरे की उम्मीद