मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh cricket Board
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (10:10 IST)

बांग्लादेश बोर्ड को इंग्लैंड दौरे की उम्मीद

Bangladesh cricket Board
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने हाल में हुए आतंकवादी हमले के बावजूद उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने तय कार्यक्रम के तहत ही दौरे पर आएगी।
         
इंग्लैंड टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सात अक्टूबर से एक नवंबर तक बांग्लादेश का दौरा करना है जहां वह तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। हालांकि शुक्रवार को ढाका के रेस्त्रां में हुये आतंकवादी हमले के बाद इंग्लैंड ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद यह दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा था। 
           
हसन ने यहां स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, ' बांग्लादेश में यह बहुत ही दुखद घटना हुई है और हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि इंग्लैंड ने हमारे देश के दौरे पर चिंता जताई है जो कि स्वभाविक है। यदि हम उनकी जगह होते तो ऐसा ही करते।'
            
गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बांग्लादेश में हुए हमले के बाद कहा था कि वह इस दौरे को लेकर सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हरभजन के दावे से शोएब हैरान, कहा भज्जी ने दिल पर लिया