मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoeb reaction on Harbhajan statement
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (11:39 IST)

हरभजन के दावे से शोएब हैरान, कहा भज्जी ने दिल पर लिया

Shoeb AKhtar
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भारतीय स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह के उस दावे से हैरान हैं, जिसमें हरभजन ने कहा था कि शोएब ने उन्हें और युवराज सिंह को पटक पटक कर मारा था।  
 
हरभजन सिंह ने कहा था कि शोएब अख्‍तर ने उन्हें और युवराज सिंह को एक बार पटक-पटक कर मारा था। हरभजन ने कहा कि शोएब ने एक बार मुझे धमकी दी थी कि वो मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगे। 
 
एक टीवी कार्यक्रम में हरभजन ने बताया था कि जब शोएब ने धमकी दी तो मैंने भी कह दिया आ जाना, देख लेंगे, कौन किसको मारेगा। मैं बहुत डर गया था कि कहीं सच में आ ना जाए, क्‍योंकि वह बहुत हट्टा-कट्टा है। 
 
शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के इस दावे पर खूब ठहाके लगाए और कहा ‘‘मुझे लग रहा है कि उसने इसे दिल पर ले लिया। हां ऐसा 2004 में हुआ था जब हम रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे थे. लेकिन इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था. यह केवल मजे के लिये किया गया था।’’
 
हरभजन ने ये बातें हल्के अंदाज़ में कही थीं और बताया था कि किस तरह यह पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर रहता था और मस्ती मजाक करता था। 
 
शोएब ने कहा, ‘‘हम आपस में वैसे ही मस्ती कर रहे थे। भज्जी और युवी दोनों मेरे छोटे भाई जैसे हैं उन्हें पीटने का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’ 
ये भी पढ़ें
मंडराने लगे रियो ओलंपिक पर संकट के बादल