शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Hazare Trophy, Bihar, Mizoram, quarter-finals
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (01:05 IST)

बड़ी जीत के साथ बिहार विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में

बड़ी जीत के साथ बिहार विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में - Vijay Hazare Trophy, Bihar, Mizoram, quarter-finals
वड़ोदरा। बिहार ने 18 साल बाद शानदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां मिजोरम को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
 
बिहार ने लीग चरण में सर्वाधिक 30 अंक हासिल किए और प्लेट ग्रुप से एकमात्र क्वालीफाईंग स्थान हासिल किया। बिहार के कप्तान केशव कुमार (21 रन देकर 4 विकेट) ने मिजोरम का शीर्ष क्रम झकझोरा। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष कुमार (4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट) ने मिजोरम को 27.2 ओवर में 83 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। 
 
इसके जवाब में बिहार ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। सलामी बल्लेबाज विकास रंजन ने नाबाद 59 रन बनाए। इस तरह से उसने आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की। उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
 
बिहार रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2003-04 सत्र में खेला था। नादियाड में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश पर 108 रन से जीत दर्ज की। उत्तराखंड हालांकि बिहार से दो अंक पीछे रहा। आणंद में खेले गए एक अन्य मैच में पुदुच्चेरी ने मेघालय को 74 रन हराया।