गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Usman Qadir wishes to take wickets against India like his father Abdul Qadir
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (16:24 IST)

भारत के खिलाफ अपने पिता की तरह विकेटों का ढेर लगाना चाहता है यह पाकिस्तानी स्पिनर

Asia Cup
लाहौर: पाकिस्तान के युवा लेग-स्पिनर उस्मान क़ादिर ने एक हफ्ते से भी कम समय में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कहा है कि वह अपने पिता मरहूम अब्दुल क़ादिर के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

कादिर ने जियो न्यूज़ से कहा, "मेरे पिता का प्रदर्शन भारत के खिलाफ अच्छा था। मैं भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। अगर मुझे एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलने का अवसर मिलता है तो मैं बिलकुल उसका फायदा उठाना चाहूंगा।"
पाकिस्तान की ओर से 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके क़ादिर ने कहा, "नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन के बाद हम एशिया कप में भारत सहित सभी टीमों के खिलाफ अच्छे नतीजे देखेंगे।"

भारत और पाकिस्तान एशिया के शीर्ष क्रिकेट आयोजन में 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें एशिया कप में अब तक 14 बार एक-दूसरे का मुकाबला कर चुकी हैं जहां भारत ने आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच में उसे हार मिली है। एक मैच बारिश में धुलने के कारण रद्द हो गया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स ने डॉक्यूमेंट्री में खोले कई राज, अगले साल है यह प्लान (Video)