गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Under-19 World Cup, India Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (00:27 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर राहुल द्रविड़ रोमांचित

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर राहुल द्रविड़ रोमांचित - Under-19 World Cup, India Pakistan
क्राइस्टचर्च। वह भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और इसलिए इसमें कोई हैरानी नहीं है कि राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि जब उनके खिलाड़ी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरें तो उन्हें यह अच्छी तरह से पता हो कि अपने इस चिरप्रतिद्वंद्वी से भिड़ने का मतलब क्या होता है।


आईसीसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, ‘हमारी तैयारियां और रणनीति कुछ भी नहीं बदली है। हम इस मैच को भी उसी तरह खेलेंगे जैसे कि अन्य मैचों को खेलते रहे हैं। हम इस मैच में अच्छी क्रिकेट खेलने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने उतरेंगे और उम्मीद है कि परिणाम हमारे अनुकूल रहेगा।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अनुभव के लिहाज से मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। सच्चाई यह है कि परिणाम कुछ भी रहे, इससे हमारे अंडर-19 खिलाड़ियों को पता चलेगा कि भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का मतलब क्या होता है। इस स्तर पर यह केवल अनुभव से जुड़ा है।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान पर बड़ी जीत, भारत अंडर 19 विश्व कप फाइनल में