मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid, IPL auction
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (21:34 IST)

आईपीएल नीलामी हर साल होगी, विश्व कप नहीं : राहुल द्रविड़

आईपीएल नीलामी हर साल होगी, विश्व कप नहीं : राहुल द्रविड़ - Rahul Dravid, IPL auction
क्वींसटाउन। भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों से इस सप्ताह होने वाली आईपीएल नीलामी की परवाह किए बिना पूरा ध्यान अंडर-19 विश्व कप पर लगाने के लिए कहा है। तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश से खेलेगी।


कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाइ बेंगलुरु में शनिवार और रविवार को होने वाली नीलामी का हिस्सा होंगे।

द्रविड़ ने कहा, इस तथ्य से छिपा नहीं जा सकता कि नीलामी हो रही है। उन्होंने कहा, यह दिखावा करने की जरूरत नहीं है कि हमें इसके बारे में नहीं पता। हमने इस पर बात की। हमें फोकस दीर्घकालीन लक्ष्यों पर रखना है, अल्पकालिक नहीं।

द्रविड़ ने कहा, आईपीएल नीलामी पर लड़कों का वश नहीं है। एक या दो नीलामी से उनके करियर पर कोई दीर्घकालीन असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, नीलामी तो हर साल होगी, लेकिन हर साल उन्हें भारत के लिए संभवत: विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप : सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत