• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Under-19 Cricket World Cup, Indian Under-19 Cricket Team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (21:38 IST)

अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप : सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप : सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत - Under-19 Cricket World Cup, Indian Under-19 Cricket Team
क्विंसटॉन। तीन बार का चैंपियन भारत शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा। भारत टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रहा है और उसने ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से हराया था।


टीम के ग्रुप चरण के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि गुरु राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम बांग्लादेश  को हराकर न सिर्फ अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी बल्कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा भी देना चाहेगी।

टूर्नामेंट में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान पृथ्वी शॉ ने ग्रुप चरण में 94 और नाबाद 57 रन बनाए थे जबकि शुभम गिल भी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकुल रॉय तीन मैचों में अब तक 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।

भारत शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर पिछले वर्ष नवंबर में एशिया कप में मिली हार का बदला भी लेना चोहगा। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी टूर्नामेंट में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रही है और वह ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर रही थी। बांग्लादेश  ने नामीबिया को 87 और कनाडा को 66 रन से हराने के बाद इंग्लैंड को कड़ी चुनौती दी थी।

कागजों पर बेशक भारत मजबूत दिखाई दे रहा हो लेकिन बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखते हुए भारत को उसे हलके में लेने की गलती नहीं करनी होगी। भारत और बांग्लादेश में से जो टीम जीतेगा वह 30 जनवरी को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली ने किया 'चैपल विवाद' पर ताजा खुलासा