• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Under-19 Cricket World Cup, umpire Anil Chaudhary
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2018 (20:10 IST)

अंडर 19 विश्वकप के आईसीसी पैनल में दो भारतीय अंपायर

अंडर 19 विश्वकप के आईसीसी पैनल में दो भारतीय अंपायर - Under-19 Cricket World Cup, umpire Anil Chaudhary
दुबई। भारतीय अंपायर अनिल चौधरी और सीके नंदन न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर 19 विश्वकप की 14 सदस्‍यीय अंपायर सूची में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को यह घोषणा की।
 
 
न्यूजीलैंड में होने वाले 12वें अंडर 19 विश्वकप में राबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, निगेल ड्यूगुइड, शान जार्ज, शान हैग, मार्क हाथोर्न, रैनमोर मार्टिनेज, सीके नंदन, अहसान रजा, शोजाब रजा, टिमोथी राबर्ट रोबिंसन, लैंगटन रसेरे और पाल विल्सन अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
 
आईसीसी डेवलपमेंटल पैनल के डेविड ओधियांबो, बुद्धि प्रधान और इयान रामागे भी टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के जैफ क्रो, अंतरराष्ट्रीय पैनल के देवदास गोविंदजी और डेविड ज्यूक्स मैच रैफरी होंगे।
 
 
गत चैंपियन वेस्टइंडीज और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच में शान जार्ज और अहसान रजा मैदानी अंपायर होंगे। राबर्ट बेली टीवी अंपायर होंगे जबकि टिमोथी रोबिंसन चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे। डेविड ज्यूक्स इस मैच के मैच रैफरी होंगे।
 
नॉकआउट चरण के लिए अंपायर और मैच रैफरी की नियुक्ति क्वालीफाई करने वाली टीमों की पुष्टि होने के बाद होगी। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, कनाडा, कीनिया, नामीबिया, पपुआ न्यू गिनी, श्रीलंका और जिंबाब्वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
 
 
प्रत्‍येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी, जबकि बाकी आठ टीमें प्लेट चैंपियनशिप में खेलेंगी। शुरुआती राउंड के मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा प्ले ऑफ होंगे।
 
अधिकारियों की सूची इस प्रकार है : 
अंपायर : राबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, निगेल ड्यूगुइड, शान जार्ज, शान हैग, मार्क हाथोर्न, बुद्धि प्रधान, रैनमोर मार्टिनेज, सीके नंदन, इयान रामागे, अहसान रजा, डेविड ओधियांबो, शोजाब रजा, टिमोथी रोबिंसन, लैंगटन रसेरे और पाल विल्सन अंपायर की भूमिका निभाएंगे। मैच रैफरी : जैफ क्रो, देवदास गोविंदजी और डेविड ज्यूक्स।
 
 
वेस्टइंडीज की टीम अपने अभियान का बचाव करने उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तीन-तीन बार यह खिताब जीता है। 
(भाषा)