बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Under-19 semi-finals New Zealand Bangladesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (20:19 IST)

Under-19 semi-finals: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 212 रन का लक्ष्य दिया

Under-19 semi-finals
पोटचेफ्सट्रूम। न्यूजीलैंड ने बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल के नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत गुरुवार को यहां अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में यहां दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट पर 211 रन बनाए। 
 
बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल नाबाद 75 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 83 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के जमाए। उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 74 गेंद में 2 चौके से 44 रन का अहम योगदान दिया। 
 
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। 
 
बांग्लादेश के लिए शोरीफुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मुकाबले की विजेता टीम रविवार 9 फरवरी को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी जिसने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा था।
 
ये भी पढ़ें
गोवा ने नागालैंड को रौंदा, प्लेट ग्रुप तालिका में शीर्ष पर लौटा