सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy Cricket match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (20:45 IST)

गोवा ने नागालैंड को रौंदा, प्लेट ग्रुप तालिका में शीर्ष पर लौटा

गोवा ने नागालैंड को रौंदा, प्लेट ग्रुप तालिका में शीर्ष पर लौटा - Ranji Trophy Cricket match
सोविमा। गोवा ने हरफनमौला प्रदर्शन के बूते गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले में नागालैंड को 3 दिन के अंदर 229 रन से रौंदकर तालिका में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। 
 
पहली पारी में 142 रन की बढ़त हासिल करने वाली गोवा की टीम के लिए स्नेहल कौथांकर (63 गेंद में नाबाद 68 रन, 9 चौके, 1 छक्का) और कप्तान अमित वर्मा (73 गेंद में 66 रन, 6 चौके, 2 छक्के) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 95 गेंद में 103 रन की साझेदारी निभाई और दूसरी पारी 4 विकेट पर 221 रन पर घोषित की। 
 
इससे गोवा ने मेजबान टीम को जीत के लिए 364 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में नागालैंड के केवल 3 बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और पूरी टीम दूसरी पारी में 36.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई और उसे सत्र में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 
 
नागालैंड के लिए स्टुअर्ट बिन्नी 58 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। श्रीकांत मुंडे (36) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। 
 
चंडीगढ़ में मेजबान टीम ने मिजोरम को पारी और 356 रन से शिकस्त दी। मिजोरम ने 109 और 122 रन बनाए थे जबकि चंडीगढ़ ने पहली पारी 5 विकेट पर 587 रन पर घोषित की थी। 
 
पटना में खेले जा रहे मुकाबले में अरूणाचल प्रदेश ने बिहार के खिलाफ 222 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप तक अरूणाचल प्रदेश का स्कोर 8 विकेट पर 162 रन था, जिसने पहली पारी में 351 रन बनाए थे। बिहार की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई थी।
 
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी में त्रिपुरा को हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंचा जम्मू-कश्मीर