गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Uday Saharan to lead India in ICC Under 19 World Cup in South Africa
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (13:34 IST)

ICC Under 19 World Cup के लिए टीम इंडिया घोषित, यह रहेगा शेड्यूल

ICC Under 19 World Cup के लिए टीम इंडिया घोषित, यह रहेगा शेड्यूल - Uday Saharan to lead India in ICC Under 19 World Cup in South Africa
उदय सहारन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 एशिया कप में भाग ले रही टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है। विश्व कप का आगाज 19 जनवरी से होगा। विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन देशों की श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है।

विश्व कप और 29 दिसंबर से शुरु होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए के सौम्य कुमार पांडे टीम के उपकप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद अंडर-19 टीम विश्व कप की तैयारी करेगी।

पांच बार की चैम्पियन भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इसके बाद 25 और 28 जनवरी को क्रमश: आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप का फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा।

त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

ट्रैवलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।

गैर ट्रैवलिंग रिजर्व:  दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले।

ICC Under 19 World Cup: भारत का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश से

भारत आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में अपना पहला मैच 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोनटेन में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को इस प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम जारी किया।

पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित किया जाना था लेकिन आईसीसी ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण उसके क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया और फिर अंडर 19 विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंप दी। इस कारण प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम जारी करना पड़ा।
भारतीय टीम को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम का सामना 25 जनवरी को ब्लोमफोनटेन में आयरलैंड से होगा। वह अपना आखिरी लीग मैच इसी स्थान पर 28 जनवरी को अमेरिका से खेलेगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी को दो मैचों से होगी जिसमें आयरलैंड का सामना अमेरिका से और वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में शामिल टीम इस प्रकार हैं। (भाषा)
ग्रुप ए : भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका।

ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड।

ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे।

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल।
ये भी पढ़ें
सूर्याकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका में 50 बनाकर MS धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा