नॉटिंघम हो या लंदन, ट्रैंट ब्रिज हो या हो लॉर्ड्स भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में एक बात जो समान रही है, वह है बारिश। बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था।
शुरुआत में ही लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश ने अपना खलल डाला। बारिश के कारण टॉस 10 मिनट देरी से हो पाया। इसके बाद दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए आयी। केएल राहुल जेम्स एंडरसन के सामने स्ट्राइक लेने ही वाले थे लेकिन फिर बारिश शुरु हो गई।
लॉर्ड्स के एतिहासिक मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम के साथ टीवी पर दर्शकों ने समय निकाला और बारिश ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। ऐसे में बारिश की खलल पर ट्विटर पर बहुत से मीम्स और ट्वीट्स देखने को मिले।
#LordsTest #rain
— Nerds of Comedy (@Nerdsof_Comedy) August 12, 2021
Toss has been delayed due to rain in the 2nd test at lord's
Fans rn: pic.twitter.com/UjQkHs2wKZ
Home team and their advantage #ENGvIND #rain pic.twitter.com/MYsHkF1yov
— Anjali Sharma (@Anjali_vk_18) August 12, 2021
Clouds of Lords right now#rain #INDvENG #Lords pic.twitter.com/7pKN461Kkp
— Shivam Pratap Singh (@Shivampratap018) August 12, 2021
Every cricket fan while watching #INDvENG #rain
— theshivamkapoor (@sherlony3000) August 12, 2021
RAIN pic.twitter.com/sVrwCssHHk
When someone says it's going to be hot & sunny today at lord's cricket ground #ENGvsIND #cricket #indiavsEngland #rain
— Vaughan Fielding Academy (@Vaughan_Academy) August 12, 2021
Me: pic.twitter.com/MlIMm8PNMz
Junta: Organized a test series in ENG?#ICC: Yes
— Mr. A (@Cricdrugss) August 12, 2021
Junta:#ENGvIND #Rain pic.twitter.com/WhTMhv3zLE
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नॉटिघम में पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिये भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों पर मैच शुल्क का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उनके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक भी काट दिये हैं।Rain stopped play at Lord's.
— Kaushal (@kaushalpadole13) August 12, 2021
Meanwhile me : #ENGvIND #rain pic.twitter.com/UIUqfSz27R
इन दोनों टीमों ने नियत समय में दो-दो ओवर कम किये थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर यह जुर्माना लगाया।
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये तय किये गये नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा।
आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार की है और उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।
मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाये थे।बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रा समाप्त हुआ था।