Trent Bolt ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को कैच करने के लिए तरसाया, जानिए क्यों?
Galle। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के 4थे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने उलझन में डाल दिया जिसके चलते क्रिकेट के इस मैदान में हलचल मच गई।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। उसी दौरान इस मैच की दूसरी पारी में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो पहले कभी भी नहीं देखने को मिला। मैच के दौरान किसी बल्लेबाज के बैट से गेंद लगकर सीधे उसके हेलमेट में घुसकर अटक गई हो। उस समय फील्डिंग कर रहे टीम के खिलाड़ी उलझन में थे कि वे कैच लें तो कैसे लें? इस घटना के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी हंसे बिना नहीं रह सके।
aaaa
यह घटना न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट के साथ 82वें ओवर में घटी। जब श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज लसिथ एमबुलदेनिया गेंदबाजी कर रहे थे और उनका सामना ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे। लसिथ की इस गेंद पर बोल्ट ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए और गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे उनके हेलमेट में जाकर अटक गई। इसके बाद श्रीलंका के खिलाड़ी इस बात पर परेशान दिखे कि आखिर गेंद को कैसे पकड़ें?
श्रीलंका के खिलाड़ी इस बात का इंतजार करते रहे थे कि गेंद नीचे गिरे और वे उसे पकड़ लें। बोल्ट गेंद को हेलमेट में फंसाए इधर-उधर अपनी क्रीज पर ही टहलते रहे और श्रीलंका के खिलाड़ी भी उनके हेलमेट से गेंद निकालने के लिए उनके पास जमा हो गए। लेकिन बोल्ट ने तो उन खिलाड़ियों को गेंद निकालने तक नहीं दी। इस बीच बोल्ट सहित हर खिलाड़ी हंसता हुआ दिखाई दिया। बाद में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने ही गेंद बोल्ट के हेलमेट से निकाली और पूरी घटना बार-बार देखने लायक बन गई। फोटो साभार ट्विटर