गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Travis Head becomes the most successful batsman of Pink Ball Test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (19:00 IST)

Pink Ball Test में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ट्रैविस हेड

Pink Ball Test में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ट्रैविस हेड - Travis Head becomes the most successful batsman of Pink Ball Test
ट्रैविस हेड ने शनिवार को यहां एडिलेड में शानदार पारी खेल कर दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इस प्रारूप में अपना तीसरा शतक जमाया है।
रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मिड-विकेट पर फ्लिक मारकर हेड ने यह उपलब्धि हासिल की। इस मौके पर उनकी पत्नी और छोटा बच्चा हजारों दर्शकों के साथ स्टैंड से उनका अभिवादन कर रहे थे। शतक के बाद, हेड ने अपने बल्ले का हैंडल अपने हेलमेट पर रखा, जो उनका एक प्रतिष्ठित इशारा था।

एडिलेड में हेड के शतक ने ऑस्ट्रेलिया को पलटवार करने और मेहमान टीम को दवाब में रखने का बेहतरीन मौका दिया है। हेड ने इससे पहले भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किये हैं , जिसमें 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में उनका महत्वपूर्ण योगदान भी शामिल है।
एडिलेड ओवल में उनका रिकॉर्ड हमेशा मजबूत रहा है, और आज का शतक इस मैदान पर उनकी शानदार उपलब्धियों में इजाफा करता है। दिन-रात टेस्ट में, हेड का शतक उन्हें शीर्ष बल्लेबाजों के एक विशिष्ट समूह में रखता है। इस समूह में सबसे आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी मार्नस लाबुस्चगने हैं, जिन्होंने चार शतक बनाए हैं, जबकि हेड का नाम अब असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने के साथ जुड़ गया है, जिन्होंने दिन-रात टेस्ट में दो-दो शतक लगाए हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया जीत से महज 19 रन दूर