गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Travis Head and Marnus Labuchagne all round effort seals an effortless win over England
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (17:06 IST)

ट्रेविस हेड और लाबुशेन के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेटों से पहला वनडे हराया

ट्रेविस हेड और लाबुशेन के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेटों से पहला वनडे हराया - Travis Head and Marnus Labuchagne all round effort seals an effortless win over England
AUSvsENG ट्रेविस हेड के शतकीय प्रहार और मारन्स लाबुशेन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मैच में 7 विकेटों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 315 रनों पर ऑलआउट हो गई। 3 विकेट लेने वाले मारन्स लाबुशेन ने सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बेन डकेट को 95 रनों पर आउट कर उनको पहला एकदिवसीय शतक नहीं बनाने दिया। डकेट का दूसरे विकेट की साझेदारी के लिए साथ विल जैक्स ने दिया जिन्होंने 62 रनों की पारी खेली।

अंतिम ओवर ने 2 लगातार विकेट लेने वाले ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी और जरुरी रन रेट को समस्या नहीं बनने दिया। 315 रनों के स्कोर का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर रहते ही कर लिया। ट्रेविस हेड ने 129 गेंदो में 154 रनों की पारी खेली तो लाबुशेन ने 61 गेंदो में 77 रनों की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे। ट्रैविस हेड को उनके शतक के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला।

316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुुरुआत अच्छी नहीं रहीं। ऑस्ट्रेलिया 20 के स्कोर पर कप्तान मिशेल मार्श (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। विल जैक्स (62) रन बनाये। हेड ने 129 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 154) रन बनाये। यह उनके एकदिवसीय करियर का छठा शतक है। स्टीव स्मिथ (32) और हरफनमौला कैमरून ग्रीन ने (32) रन बनाये। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 77) के बीच 107 गेंदों में 148 रनों की अवजित साझेदारी की और टीम को 44 ओवर में जीत दिला दी।इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और मैथ्यू पॉट्स ने एक-एक विकेट लिये।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 11 चौकों के साथ टीम के लिए सबसे अधिक 95 रन बनाये। विल जैक्स ने (62),फिलिप साल्ट(17), कप्तान हैरी ब्रूक (39), जेमी स्मिथ (23), लियाम लिविंगस्टोन (13), ब्रायडन कार्से (दो), जैकब बेथेल (35), जोफ्रा आर्चर (चार)रन का योगदान दिया। मैथ्यू पॉट्स (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिये। ट्रैविस हेड ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। मैथ्यू शॉर्ट और बेन द्वारशुइस को एक-एक विकेट मिला।