सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Todd Greenberg announced as new Cricket Australia CEO
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (13:58 IST)

नेशनल रग्बी लीग के पूर्व प्रमुख Todd Greenberg क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए CEO बने

Todd Greenberg Cricket Australia CEO hindi news
cricket.com.au

Todd Greenberg Cricket Australia CEO :  नेशनल रग्बी लीग के पूर्व प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग अगले साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में निक हॉकले (Nick Hockley) की जगह लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
 
ग्रीन अभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वह अगले साल मार्च में अपना नया पद संभालेंगे।
 
हॉकले ने 2020 में अंतरिम आधार पर यह पद संभाला था। उन्होंने अगस्त में घोषणा की थी कि वह मौजूदा घरेलू सत्र के अंत में अपने पद से हट जाएंगे।
 
ग्रीनबर्ग पहले क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ काम कर चुके हैं। वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में सिडनी के रैंडविक क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते थे।

क्रिकेट.कॉम.एयू (cricket.com.au) के अनुसार ग्रीनबर्ग ने कहा,‘‘यह क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचक समय है, क्योंकि दुनिया भर में इस खेल के तेजी से विकास ने शानदार अवसर पैदा किए हैं। इसके साथ ही इसने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ चुनौतियां भी पेश की हैं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेल के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखे।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
खेलो इंडिया योजना ने 2781 खिलाड़ियों की पहचान की है, वैश्विक खेल प्रदर्शन को बढ़ाया है: मांडविया