शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Three members of South Africa women's team infected with Covid-19
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (13:48 IST)

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के तीन सदस्य Covid-19 से संक्रमित

South Africa
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए अभ्यास शिविर से पहले जांच के दौरान तीन सदस्यों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक सहयोगी सदस्य सहित तीनों को शिविर से अलग कर दिया है। शिविर प्रिटोरिया में 27 जुलाई से शुरू होगा। 
 
सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि जांच में तीन लोगों को संक्रमित गया है। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य अब 10 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे और अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे।’ 
 
टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को एक और जांच से गुजरना होगा। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का इंग्लैंड दौरा सितंबर में प्रस्तावित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पालेर्मो लेडीज ओपन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की वापसी