मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team may have to stay in Quarantine in Australia tour
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (08:48 IST)

Team India को क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरे में

Team India को क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरे में - Indian cricket team may have to stay in Quarantine in Australia tour
कैनबरा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने कहा है कि टीम इंडिया (Team India) और सहायक स्टाफ को इस साल दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है।
 
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है। इस बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दर्शकों के बिना टेस्ट सीरीज कराई जा रही है। कोरोना के बाद क्रिकेट शुरु होने पर टीमों को विदेश दौरे पर जाने के लिए मेजबान देश में कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम भी इंग्लैंड पहुंचने पर 14 दिनों तक क्वारेंटीन में रही थी।
 
हॉकली ने हालांकि यह भी कहा कि सीए इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि खिलाड़ी क्वारेंटीन के दौरान होटल के कमरे में ही बंद ना रहें बल्कि वहां रहकर उन्हें ट्रेनिंग की भी इजाजत दी जाए।
 
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ समय के लिए क्वारेंटीन में रहना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।
हॉकली ने कहा, मेरे ख्याल से दो सप्ताह तक क्वारंटाइन में रखना परिभाषित है। हम इस बारे में काम कर रहे हैं कि टीम को क्वारंटाइन में रहने के दौरान ट्रेनिंग की सुविधा मिले, जिससे वे तैयारी कर सकें।
 
हॉकली ने साथ ही कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर टेस्टिंग से गुजरना होगा। इस बीच सीए यात्रा प्रतिबंध में छूट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बात कर रहा है, जिससे भारतीय टीम को यहां आने में कोई परेशानी नहीं हो। 
 
अंतरिम सीईओ ने कहा, हमें सीरीज के लिए यात्रा प्रतिबंधों में छूट चाहिए होगी क्योंकि इस बात की संभावना कम है कि जब भारतीय टीम दौरे पर आए उस समय तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में हटा लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, हम विमान में चढ़ने से पहले खिलाड़ियों का टेस्ट कराएंगे और सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को देखते हुए क्वारंटाइन व्यवस्था मुहैया कराएंगे। गौरतलब है कि एडिलेड ओवल जहां होटल भी मौजूद हैं, वहां भारतीय टीम को क्वारंटाइन में रखने पर चर्चा की जा रही है।
 
हॉकली ने कहा, क्वारंटाइन होटल स्टेडियम में हो या होटल आयोजन स्थल के पास हो हमें सिर्फ ऐसी जगह चाहिए, जहां जैविक सुरक्षा वातावरण मुहैया कराई जा सके औऱ संक्रमण का खतरा नहीं हो। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, एडिलेड ओवल में होटल भी है और हम सभी स्थलों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जहां सभी व्यवस्था उपलब्ध हो।