रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. This Indian player has earned the name in the test
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जुलाई 2018 (17:16 IST)

यूथ टेस्ट में इस भारतीय क्रिकेटर ने कमाया नाम

यूथ टेस्ट में इस भारतीय क्रिकेटर ने कमाया नाम - This Indian player has earned the name in the test
श्रीलंका के खिलाफ हम्बनटोटा में खेले जा रहे यूथ टेस्ट में भारतीय टीम के पवन शाह ने नया कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने मौजूदा सीरीज के दूसरे यूथ टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दोहरा शतक (282 रन) जड़ा। इसके साथ ही वह यूथ टेस्ट मैच में उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
 
 
पुणे धरती पर जन्मे इस बल्लेबाज ने 12 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यह कीर्तिमान उत्तर प्रदेश के तन्मय श्रीवास्तव के नाम था, जिन्होंने इंडिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए सितंबर 2006 में पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाए थे।
 
मौजूदा यूथ टेस्ट के पहले दिन 177 रनों पर नाबाद लौटे इंडिया अंडर-19 के बल्लेबाज पवन शाह बुधवार को तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 282 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 332 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके ओर एक छक्के कि मदद से इस विशाल स्कोर तक पहुंचें।
 
यूथ टेस्ट में पवन शाह ने दुनिया की दूसरी बड़ी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के क्लिंटन पीके के नाम उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ मार्च 1995 में मेलबर्न में नाबाद 304 रन बनाए थे, जो यूथ टेस्ट की एकमात्र ट्रिपल सेंचुरी है।
 
यूथ टेस्ट इन खिलाड़ियों का नाम टॉप 3 में लिया जाता है।    
 
1. क्लिंटन पीके जो कि ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाड़ी है इस बल्लेबाज नें इंडिया अडंर-19 के विरुद्ध 1995 में (304) रन बनाए थें।
 
2. पवन शाह जो कि भारतीय अंडर-19 के खिलाड़ी है इस बल्लेबाज ने श्रीलंका अंडर-19 के विरुद्ध मौजूदा समय में (282) रन बनाए हैं।
 
3. मैथ्यू डॉमैन जो कि इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाड़ी है इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज अंडर-19 के विरुद्ध 1993 नें (267) रन बनाए थें। 
 
पवन शाह की इस डबल सेंचुरी की खास बात यह है कि उन्होंने न सिर्फ चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया, बल्कि केकेवी परेरा के एक ओवर में लगातार 6 चौके जमाने का भी कारनामा किया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 613/8 रनों पर घोषित कर दी। (फोटो साभार ट्विटर)