• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Third day of India South Arfica captown test
Written By
Last Updated :केपटाउन , रविवार, 7 जनवरी 2018 (20:07 IST)

बारिश की भेंट चढ़ा भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के तीसरे दिन का खेल

बारिश की भेंट चढ़ा भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के तीसरे दिन का खेल - Third day of India South Arfica captown test
केपटाउन। लगातार बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज नहीं हो पाया। रविवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, जो सुबह ही शुरू हो गई। बारिश इसके बाद मैच शुरू होने के समय काफी तेज हो गई। 


लंच के बाद कुछ समय के लिए बारिश रूकी और इस दौरान मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने की कोशिश की। तीन कवर हटा दिए गए और सुपर सॉपर का भी सहारा लिया गया। लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई और सारी मेहनत पर पानी फिर गया। मैदान पर जहां पानी सुखाया गया था, वहां दोबारा पानी भर गया।

लंच के बाद भारतीय टीम भी मैदान पर पहुंची। समय का इस्तेमाल करने के लिए कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ने इंडोर नेट्स सुविधा का उपयोग किया। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, संजय बांगड़ और भरत अरूण को मैदान पर देखा गया। आज का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद है क्योंकि अब भी दो दिन का खेल बाकी है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार (87 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 286 रन ही बना सकी थी लेकिन उसने भारत को 209 रन पर समेटकर 77 रन की बढ़त हासिल की।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 93 रन बनाए। मेजबान टीम ने इसके बाद कल दूसरी पारी में दो विकेट पर 65 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 142 रन तक पहुंचाया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
निलेश वेद-शिखा महाडिक अखिल भारतीय बीएसएनएल टीम में