रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South africa captown test
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जनवरी 2018 (23:44 IST)

पांड्या के पराक्रम ने जीता दिल, द. अफ्रीका को 77 रन की बढ़त

पांड्या के पराक्रम ने जीता दिल, द. अफ्रीका को 77 रन की बढ़त - India South africa captown test
केपटाउन।  हार्दिक पांड्या (93) और भुवनेश्वर कुमार (25) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 99 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 209 रन का स्कोर बना लिया, लेकिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 77 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली।


ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों की असफलता के बाद मैच का दूसरा दिन कुछ हद तक पांड्या के नाम रहा जिन्होंने 153 मिनट क्रीज पर गुजारने के बाद 95 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 93 रन बनाए। टेस्ट करियर में पांड्या का यह दूसरा अर्द्धशतक था, लेकिन वे अपने दूसरे शतक से चूक गए। पांड्या को रबाडा ने विकेटकीपर क्वींटन डी कॉक के हाथों कैच कराकर उन्हें पैवेलियन भेजा।

पांड्या के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 112 मिनट क्रीज पर बिताए और इस दौरान उन्होंने  86 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 25 रन की उपयोगी पारी खेली। भुवनेश्वर को मोर्कल ने डी कॉक के हाथों लपकवाया। चायकाल के बाद भारत ने सात विकेट पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया और भुवनेश्वर तथा पांड्या के आउट होते ही उसकी पूरी टीम 209 रन पर सिमट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पहली  पारी में 77 रन की बढ़त हासिल कर ली।

मोहम्मद शमी ने नाबाद चार और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने दो रन बनाए। रबाडा ने बुमराह को एल्गर के हाथों कैच कराकर भारत की पारी को 209 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए फिलेंडर ने 14.3 ओवर में 33 रन पर तीन विकेट, केगिसो रबाडा  ने 16.4 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट, डेल स्टेन ने 17.3 ओवर में 51 रन पर दो विकेट और मार्ने मोर्कल ने 19 ओवर में 57 रन पर दो विकेट हासिल किए। (वार्ता)