रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia near big win against england in sydney test
Written By
Last Modified: सिडनी , रविवार, 7 जनवरी 2018 (13:54 IST)

सिडनी में बड़ी जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया

सिडनी में बड़ी जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया - Australia near big win against england in sydney test
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एशेज़ में क्लीन स्वीप से भले ही चूक गई लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शानदार जीत के करीब पहुंच गई है और उसने मेहमान टीम को रविवार यहां चौथे दिन 93 रन पर चार झटके देकर अपनी जीत को औपचारिकता बना दिया है।
 
इंग्लैंड की टीम स्टम्प्स तक 46 ओवर में 93 रन के मामूली स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी है और उसे ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी कराने के लिए अभी 210 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास केवल छह विकेट शेष हैं। कप्तान जो रूट 42 रन और जॉनी बेयरस्टो 17 रन पर नाबाद हैं और उनपर आखिरी दिन टिके रहकर रन बनाने का दबाव रहेगा।
 
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सुबह मार्श भाईयों शॉन और मिशेल के शतकों से 193 ओवर में सात विकेट पर 649 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

दूसरी पारी के लिए उतरी इंग्लैंड साफ दबाव में दिखी और उसके ओपनर एलेस्टेयर कुक (10) तथा मार्क स्टोनमैन (शून्य) पांच रन जोड़कर शुरुआती छह ओवर में ही पैवेलियन लौट गए जबकि जेम्स विंस (18) और डेविड मलान (पांच) दिन के फाइनल सत्र में आउट हो गए और 68 रन के स्कोर पर टीम ने अपने चार बल्लेबाज़ गंवा दिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इमरान खान ने लगाई शादी की हैट्रिक