शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Think About Her Every Day, Pat Cummins Says His Late Mother Would Be Proud of Him
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (17:34 IST)

उनकी याद हर दिन याद आती है, अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे पैट कम्मिंस

उनकी याद हर दिन याद आती है, अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे पैट कम्मिंस - Think About Her Every Day, Pat Cummins Says His Late Mother Would Be Proud of Him
Image Source : Pat Cummins Instagram

Pat Cummins Interview : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक सफल कप्तान रहे हैं, उन्होंने जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final INDvsAUS) जीता और फिर 19 नवंबर को World Cup Final में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठी एकदिवसीय विश्व कप ट्रॉफी दिलाई।

जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इन्ही सफलताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां की बहुत याद आती है, उन्हें अपने जीवन में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल करते देखकर बहुत गर्व होता।
 
 
पैट कमिंस की मां मारिया (Maria) का पिछले साल मार्च में Border -  Gavaskar Trophy के दौरान ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था पैट कम्मिंस भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अपनी मां के पास घर वापस लौट गए थे, जो प्रशामक देखभाल में थीं।
 
Border -  Gavaskar Trophy के दौरान एक वीडियो इंग्लैंड की मशहूर Barmy Army ने शेयर किया था। इस वीडियो में एक फैन को सैक्सोफोन पर ‘मारिया’ धुन बजाते हुए देखा गया था। ABC News के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि मैंने वह वीडियो अपनी मां को दिखाया था। उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया।
India vs Australia World Cup Final के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब मैंने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी तो यह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला फैसला था. ज्यादातर लोगों का मानना था कि फाइनल की पिच पर पहले बैटिंग करना ठीक होता. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. मैंने सोचा कि पिछले 5 वर्ल्ड कप बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने किया है…’ 
जब Pat Cummins से इस ABC Interview के दौरान पूछा गया कि वे किस तरह जमीन से जुड़े रहते हैं, उन्होंने उसका श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होने कहा, ‘मॉम और डैड हमेशा हमें यह एहसास दिलाते थे कि हम कितने भाग्यशाली हैं जो इस देश में रहते हैं। साथ ही हमें वह यह भी एहसास दिलाते थे कि हम एक बहुत बड़ी दुनिया का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा हैं।’
ये भी पढ़ें
टी-20 सीरीज कब्जा कर विश्वकप की हार पर मरहम लगाना चाहेंगे सूर्यकुमार