रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The Cricketers Foundation helped Mumbai's retired umpires
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (17:36 IST)

मुंबई के सेवानिवृत्त अंपायरों की मदद की क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने

मुंबई के सेवानिवृत्त अंपायरों की मदद की क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने - The Cricketers Foundation helped Mumbai's retired umpires
मुंबई। क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने यहां के 20 सेवानिवृत्त अंपायरों की मदद करने का फैसला किया जिन्हें कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 
 
अनुभवी क्रिकेट लेखक और इस सार्वजनिक ट्रस्ट के चेयरमैन माकरंड वायंगंकर ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा, ‘इस मौजूदा कठिन समय में ट्रस्ट ने 20 सेवानिवृत्त अंपायरों के परेशानियों के बोझ को कम करने के लिए इन्हें चार लाख रुपए की मदद करने का फैसला किया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘सभी लाभार्थी अंपायरों ने मुश्किल समय में की गई मदद के लिए ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया। हर अंपायर को अपने बैंक खाते में 20,000 रुपए मिल गए हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में गिरावट