मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tendulkar gave 50 lakh rupees to relief fund to deal with Covid-19
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (18:55 IST)

तेंदुलकर ने कोविड-19 से निपटने के लिए 50 लाख रुपए राहत कोष में दिए

तेंदुलकर ने कोविड-19 से निपटने के लिए 50 लाख रुपए राहत कोष में दिए - Tendulkar gave 50 lakh rupees to relief fund to deal with Covid-19
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपए दान दिए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए देशवासियों से अपील की है कि कोराना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के साथ अछूतों की तरह बर्ताव नहीं करें।

भारतीय खिलाड़ियों में से कई ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कई ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपए के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था।

एक सूत्र ने बताया, ‘सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।’ 

युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिए हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में एक चैरिटी के जरिए एक लाख रुपए दिए हैं। पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का ऐलान किया है। 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘एक समाज के तौर पर यह हमारा दायित्व है कि कोविड-19 टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों के साथ प्यार से पेश आए और उन्हें शर्मिंदा महसूस नहीं कराए।’
 
उन्होंने कहा, ‘सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है लेकिन उन्हें समाज से काटें नहीं। एक दूसरे की मदद करके ही कोरोना वायरस के खिलाफ यह जंग जीती जा सकती है।’
ये भी पढ़ें
बसंत में ओलंपिक के आयोजन से मिल सकती है गर्मी से निजात