सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India, Virat Kohli, Test Series, Karun Nair, Player Selection
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (17:55 IST)

खिलाड़ियों का चयन करना मेरा काम नहीं: विराट कोहली

Team India
राजकोट। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ 2 टेस्टों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में करूण नायर को नजरअंदाज किए जाने पर कहा है कि चयन करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। विंडीज के खिलाफ राजकोट में 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर नायर को टीम से बाहर किए जाने के सवाल पर विराट ने कहा कि चयन करना उनके हाथ में नहीं है।
 
 
कप्तान ने कहा, चयन के बारे में पहले ही बात हो चुकी है और इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। चयनकर्ताओं का यह काम है और वह इसे कर रहे हैं। विराट ने कहा, आप बड़े आराम से चीजों को घुमा सकते हैं लेकिन हर कोई अपने काम को बहुत ध्यान से कर रहा है और वह इस बात के बारे में नहीं सोच रहे हैं कि बाहर लोग क्या कह रहे हैं। यदि किसी के बारे में पहले ही बात हो चुकी है तो उस मुद्दे को दोबारा नहीं लाना चाहिए।
 
मुख्य चयनकर्ता ने करूण से पहले ही इस बारे में बात की है, ऐसे में मुझे इस बारे में बात करने की जरूरत नहीं हैं। नायर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में शामिल तो किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में लेकिन उन्हें 12 सदस्यीय टीम में ही जगह नहीं दी गई है। हालांकि टेस्ट में तिहरा शतक बनाने के बावजूद नायर अब तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 
 
विराट ने चयन प्रक्रिया को लेकर यह भी साफ किया कि टीम चयन में कप्तान के साथ कोई संयुक्त फैसला नहीं होता है। उन्होंने कहा, यह बात सभी को पता होनी चाहिए कि चयन संयुक्त प्रक्रिया नहीं होती है। लोगों को इस बात की दुविधा होती है और उन्हें लगता है कि चीजें एक ही स्थान से हो रही हैं जो सच नहीं है। 
 
नायर को टीम में नहीं चुने जाने पर इससे पहले मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी साफ किया था कि उन्होंने नायर से विस्तृत बात कर उन्हें टीम में नहीं चुने जाने की वजह बताई थी। प्रसाद ने नायर को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की सलाह भी दी थी। 
ये भी पढ़ें
इंदौर के मैरियट होटल में बना 75 फ़ीट लंबा पिज़्ज़ा