सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India batting collapsed, fans missed Dhoni
Written By
Last Updated :हैमिलटन , गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (10:12 IST)

मात्र 92 रनों पर ढेर हो गई टीम इंडिया, खली धोनी की कमी, ट्विटर पर झलका दर्द

Team India
हैमिलटन। ट्रेट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रेंडहोमे की घातक गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों के मात्र 90 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज इस मैच में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका।

ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को टीम के तारणहार महेंद्र सिंह धोनी की कमी जमकर खली। धोनी घायल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।  ट्विटर पर धोनी के फैंस ने उन्हें इस तरह याद किया... 
 
गौरव ने ट्‍वीट कर कहा कि आज जैसी स्थिति के लिए ही हमें टीम में धोनी की आवश्यकता है। वह भले ही बूढ़े हो रहे हो और थोड़ा धीमे खेलते हो लेकिन वह टीम को बहुत स्थिरता देते हैं।
 
प्रहलाद यादव ने ट्वीट किया, इस वजह से टीम में धोनी की आवश्यकता है। मैच फिनिश करना अच्छा है पर टीम को ढहने से बचाना हर किसी के बस की बात नहीं है। 
 
हालांकि टीम इंडिया के प्रशंसकों ने इस मैच में विराट कोहली को भी मिस किया। उन्होंने कहा कि कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम इस तरह खेल रही थी मानो बॉस छु्ट्टी पर हो। 

चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा, इस रिपोर्ट से बढ़ सकती है मोदी सरकार की मुश्‍किल