• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 cricket match, Eden Gardens, Sourav Ganguly
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 मार्च 2018 (17:28 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 की मेजबानी करेगा ईडन

T20 cricket match
कोलकाता। वेस्टइंडीज के इस साल के आखिर में भारत दौरे का एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 4 नवंबर को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को यह जानकारी दी।


वेस्टइंडीज इस दौरे में 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय मैच और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। गांगुली ने कहा कि हम एकमात्र टी-20 के लिए कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेंगे। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि अगर पुणे इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर्स का आयोजन करने में नाकाम रहता है तो ईडन गार्डंस को उसकी मेजबानी मिल सकती है। प्लेऑफ (एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2) की मेजबानी अभी महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) को मिली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका की विश्व कप उम्मीदों के लिए मैथ्यूज, चांदीमल अहम : डिसिल्वा