गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 Asia qualifier tournament won by Nepal
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (19:15 IST)

नेपाल ने आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी-20 एशिया क्वालीफायर 'बी' खिताब जीता

नेपाल ने आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी-20 एशिया क्वालीफायर 'बी' खिताब जीता - T20 Asia qualifier tournament won by Nepal
कुआलालंपुर। नेपाल ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी-20 एशिया क्वालीफायर 'बी' का खिताब जीत लिया है।
 
 
नेपाल और सिंगापुर के बीच शुक्रवार को हुआ मैच वर्षा के कारण पूरा नहीं हो पाया, लेकिन नेपाल 7 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम लगातार 6 मैच जीतकर रिकॉर्ड नहीं बना पाई।
 
इस टूर्नामेंट में सिंगापुर और नेपाल दोनों टीमों ने 11 अंक हासिल किए, लेकिन नेपाल का रनरेट सिंगापुर से बेहतर होने के कारण उसे इस क्वालीफायर खिताब का विजेता घोषित किया गया। मलेशिया ने चीन को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।
 
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात, कतर और कुवैत की टीमें अप्रैल में हुए एशिया क्वालीफायर 'ए' में क्वालीफाई कर चुकी हैं। मलेशिया के बायेमस ओवल में हुए मैच में सिंगापुर की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 81 रनों पर ऑलआउट हो गई। 82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम केवल 3 गेंद ही खेल सकी और भारी बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया। नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामीछाने ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 विकेट लिए।
 
खिताब जीतने के बाद नेपाल के कप्तान पासर खड़का ने कहा कि हमारे लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही अनुशासित और बेहतर रहा। विरोधी टीम की परवाह किए बिना प्रत्येक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। मौसम पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं था और हम 82 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकते थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मेराडोना का लियोनेल मैसी पर आरोप, मैच से पहले 20 बार जाते हैं बाथरूम