भूकंप से थर्राया पश्चिमी नेपाल, भयभीत लोग घरों से निकल खुले में भागे
काठमांडू। नेपाल के पश्चिमी दैलेख जिले में शुक्रवार को एक मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद भयभीत लोग अपने घर से निकल खुले स्थानों की ओर भागने लगे।
भूकंप के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 की तीव्रता का यह भूकंप काठमांडू से 650 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दैलेख जिले में दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर आया, जिसका केंद्र भवानी इलाके में था।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के भी हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र नेपाल-भारत सीमा से 250 किलोमीटर उत्तर में था।
अधिकारियों के मुताबिक यह अप्रैल 2015 के घातक भूकंप के बाद का झटका नहीं था, बल्कि यह ताजा भूकंप था। अप्रैल 2015 के भूकंप में करीब 9,000 लोग मारे गए थे और करीब 22,000 लोग घायल हो गए थे।