• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav propels his ratings to a whole new level
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 नवंबर 2022 (17:36 IST)

890 की रेटिंग! T20I में नंबर 1 बनने के बाद भी सूर्या उदय की ओर

890 की रेटिंग! T20I में नंबर 1 बनने के बाद भी सूर्या उदय की ओर - Suryakumar Yadav propels his ratings to a whole new level
दुबई: भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विस्फोटक शतक जड़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रेटिंग हासिल कर ली है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 890 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर कायम हैं।

सूर्यकुमार ने माउंट मौंगानुई में ब्लैक कैप्स के विरुद्ध विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाये थे। यह पारी इसलिये भी खास थी क्योंकि सूर्यकुमार ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाये, वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाज 100 के स्ट्राइक रेट से 69 गेंदों पर 69 रन ही जोड़ सके थे। सूर्यकुमार की नायाब बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच 65 रन से जीत लिया था।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान 836 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह सूर्यकुमार से 54 पॉइंट पीछे रहे हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे 788 रेटिंग के तीसरे स्थान पर आ गये है, वही पाकिस्तान के बाबर आज़म 778 रेटिंग के साथ एक पायदान फिसल कर चौथी रैंक पर आ गये।
इसके अलावा ईशान किशन (10 पायदान चढ़कर 33वां स्थान), ग्लेन फिलिप्स (एक पायदान चढ़कर सातवां स्थान) और केन विलियम्सन (पांच पायदान चढ़कर 35वां स्थान) की टी20 रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

टी20 रैंकिंग के शीर्ष 10 गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (दो पायदान चढ़कर 11वां स्थान) और न्यूजीलैंड के अनुभवी सीमर टीम साउदी (दो पायदान चढ़कर 14वां स्थान) शीर्ष 10 के करीब आये हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अर्जेंटीना से मिली जीत का जश्न मना रही है सऊदी अरब की जनता, घोषित हुआ राष्ट्रीय अवकाश