शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina opens new Restaraunt in Amsterdam Virat Kohli says will soon visit
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जून 2023 (16:53 IST)

सुरेश रैना बने अपने ही रेस्टॉरेंट में कुक, कोहली ने कहा जरूर आएंगे

Suresh Raina
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज Suresh Raina सुरेश रैना ने मैदान पर खूब तेजी से रन बनाए हैं लेकिन अब वह किचन में खाना पकाते नजर आ रहे हैं। दरअसल यूरोप महाद्वीप के नीदरलैंड देश की राजधानी एम्सटड्रैम में अपना एक रेस्टारॉंं खोला है जिसका नाम है Raina।

सुरेश रैना ने इस रेस्टरॉं में खुद ही किचन में जाकर हाथ आजमाया और इस लम्हे की तस्वीरें एक लंबे कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर डाली।इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि जब भी मौका मिलेगा वह इस रेस्टरॉं का खाना चखने जरूर आएंगे।
सुरेश रैना के कुल करियर की बात करें तो 205 मैचों में 5528 रन 32 की औसत से बनाए हैं। लेकिन आईपीएल 2021 में सुरेश रैना 12 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक बना पाए थे। 17 की औसत से वह सिर्फ 160 रन बना पाए थे।  यही कारण है कि रैना का IPL 2021 का प्रदर्शन उनके 5000 रनों पर भारी पड़ गया।

टीम इंडिया के लिए खेलीं बेहतरीन पारियां : भारत के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर्स में से एक माने जाने वाले रैना ने 30 जुलाई 2005 श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रैना टी-20 विश्व कप 2007, विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे।

रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले। रैना के नाम 768 टेस्‍ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। 226 वनडे मैचों में रैन ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। 78 टी-20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उनके नाम 13 टेस्‍ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी-20 विकेट है।
ये भी पढ़ें
SAFF Championship में भारत की दूसरी जीत, नेपाल को 2-0 से दी मात